कुचाई: प्रखंड के अरूवां पंचायत के बयांग गांव में पीसीसी पथ का निर्माण होगा. 15 वें वित्त आयोग के वर्ष- 2023- 24 के अंतर्गत आबद्व, आनाबद्व मद से 3‐54 लाख की लागत से कुचाई के बयांग गांव में रायसिंग डाॅगिल के घर से रांसी बांकिरा के घर तक पीसीसी पथ का निर्माण होगा. गुरूवार को सरायकेला खरसावां जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा एवं जिला परिषद सदस्य झिंगी हेम्ब्रम ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर और फीता काटकर कर आधारशिला रखी.
मौके पर श्री बोदरा ने कहा कि जिला परिषद से जितना हो सके कुचाई में विकास कार्यों को धरातल पर उतरा जाएगा. जिससे यहां की जनता को सहूलियत हो. साथ ही क्षेत्र की जनता को इससे लाभ मिलेगा. गांवों की हर बुनियादी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कार्य किए जा रहे हैं. ग्रामीण समस्याओं से अवगत होकर उसका निदान करने के लिए मैं तत्पर हूं. जबकि श्रीमति हेम्ब्रम ने कहा कि क्षेत्र का समुचित विकास और जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उनकी मांगों तथा समस्याओं का ठोस समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता में शामिल है. जनहित और लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्य किए जा रहे है. हमने जनता से जो वायदा किए थे, उन सभी वादों को प्राथमिकता में रखते हुए पूरा कर रहे हैं. इस दौरान मुख्य रूप से जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिप झिंगी हेम्ब्रम, मलाया डांगिल, जयश्री मारला, सोमा मुंडा, रामाय बांकिरा, रासी बाकिरा, बंसती डागिल, रूकमनी मुंडारी, राचीमाई डागिल, जोगा बाकिरा, जगमोहन हेम्ब्रम, देवेन मुंडा आदि ग्रामीण उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur