कुचाई/ Ajay Mahato : कुचाई प्रखंड सभागार में शुक्रवार को पंचायत समिति कार्यकारिणी की एक बैठक उपप्रमुख सुखदेव सरदार की अध्यक्षता में हुई. जिसमें पंचायत समिति अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं वित्तिय वर्ष 2020-21 एवं 2023-24 की समीक्षा की गई. वहीं अपूर्ण योजनाओं को जल्द से जल्द से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. साथ ही पूर्ण हो चुकी योजनाओं का रॉयल्टी की राशि, लेबर सेस नियमानुसार जमा करने का निर्देश दिया गया. वित्तिय वर्ष 2024-25 हेतू योजना चयन की जानकारी ली गई.
इसमें बताया गया कि जीपीडीपी ग्राम पंचायत विकास योजना तथा बीपीडीपी ब्लॉक पंचायत विकास 2024-25 हेतु योजनाओं का चयन किया जाना है. आबद्ध निधि से पेयजल एवं स्वच्छता से संबंधित योजनाएं चयन किया जाना है. पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से नए योजनाओं को चलाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया. साथ ही निर्णय लिया गया कि उक्त योजनाओं का प्राक्कलन जल्द तैयार करवा कर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की जाएगी. मौके पर बीडीओ साधुचरण देवगम, पंचायत समिति सदस्य जयन्ती मुण्डा,मलिका महतो,इंदु सोय,चाँदमनी मुण्डा,लालमनी सामड,सोनामुनी मुण्डा,रामाय सोय,बुधराम मुण्डा,प्रखण्ड समन्वयक मनोरंजन मांझी,गणेश चन्द्र महतो,कनीय अभियंता सुमित कवि,देवराज पातर,प्रधान सहायक सुनिता सिंह आदि उपस्थित थे.