कुचाई/ Ajay Kumar बुधवार को प्रखंड सभागार कुचाई में पंचायत समिति की कार्यकारिणी की बैठक प्रखंड प्रमुख गुड्डी देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में वित्तीय वर्ष 2025- 26 की योजनाओं के चयन की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई. वहीं पंचायत समिति के सभी अपूर्ण योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. साथ ही भौतिक पूर्ण योजनाओं का निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया गया.

मौके पर मौजूद पंचायत समिति सदस्यों ने अपने अपने पंचायत में महत्वपूर्ण योजनाओं का चयन कर सूचीबद्ध किया. इसके अलावा प्रखंड के सभी पंचायतों में होने वाले विकास कार्यों पर भी चर्चा की गई. मौके पर सांसद प्रतिनिधि मानसिंह मुंडा, विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा, उप प्रमुख सुखदेव सरदार, प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम, बारूहातु पंचायत समिति सदस्य चांदमुनी मुंडा, छोटासेगोई पंचायत समिति सदस्य जयंती मुंडा, गोमियाडीह पंचायत समिति सदस्य बुधराम मुंडा, बंदोलोहर पंचायत समिति सदस्य राजेश हेम्ब्रम, पंकज कुंभकार समेत बैंक के पदाधिकारी आदि मौजूद थे.
