कुचाई/ Ajay Kumar बीते गुरुवार को कुचाई थाना क्षेत्र से तस्करी के लिए ले जा रहे करीब 40 जोड़ी बैल को पकड़ कर एसटीएफ ने कुचाई पुलिस को सौंप दिया था. वहीं मामले में पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इधर शनिवार दोपहर को प्रभारी नरसिंह मुंडा द्वारा जिम्मेनामा कराकर किसानों के बीच बैलों का वितरण कर दिया गया.
विज्ञापन
बता दे कि बीते गुरुवार की देर रात लगभग 9:00 बजे एसपी मुकेश कुमार लुणायत द्वारा गठित एसटीएफ ने गौ तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा किया था. हालांकि यह कार्रवाई बेहद ही गोपनीय तरीके से की गई थी. इसकी भनक स्थानीय पुलिस को भी लगने नहीं दिया गया. ऑपरेशन सफल होने के बाद एसटीएफ ने कुचाई थाना प्रभारी को सूचित किया और उन्हें सभी बैलों को सौंप दिया था.
विज्ञापन