कुचाई/ Ajay Mahato : कुचाई प्रखंड सभागार में शनिवार को पंचायत सूचकांक के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजाता कुजूर, डीपीएम तनुश्री ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान डीपीएम तनुश्री के नेतृत्व में पंचायत विकास सूचकांक में गरीबी मुक्त एवं उन्नत आजिविका ग्राम, स्वस्थ गांव, बाल हितैषी पंचायत, जल पर्याप्त पंचायत, स्वच्छ एवं हरित पंचायत, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाली पंचायत, सामाजिक रूप से न्यायपूर्ण एवं सामाजिक रूप से सुरक्षित पंचायत, सुशासन पंचायत एवं महिला हितैषी पंचायत को संकेतक जैसे विषयों पर गहनता के साथ विस्तृत जानकारी दी गई.
इस कार्य को फील्ड सर्वे करने हेतु पंचायत स्वयंसेवको को सौंपा गया.मौके पर एसपीआरसी अरशद अंसारी,डीपीएम राजू झा समेत प्रखंड के सभी मुखिया, पंचायत सचिव, अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित थे.