खरसवां/ Ajay Mahato विधायक दशरथ गागराई ने शनिवार को कुचाई प्रखंड के तीन सड़कों का शिलान्यास शिलापट्ट का अनावरण कर किया. विधायक श्री गागराई ने कुचाई के अरूवां से छोटा अरूवां भाया बिदरीघाट तक 4 किमी, सोना नदी से कारालोर गांव तक 2.50 किमी एवं कुचाई पीडब्ल्यूडी के रंगामाटी से डोरो होते हुए बिदरीघाट तक 4. 45 किमी तक सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास शिलापट्ट का अनावरण कर किया.

आपको बता दें कि इन तीनों सड़कों का सुदृढ़ीकरण कार्य मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया जा रहा है.इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए. विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा गांवों को बाजार से जोड़ने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क का निर्माण कर रही है. जिससे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को आवागमन करने में सुविधा मिलेगी. वहीं विधायक ने संवेदक को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया गया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप, मांगीलाल महतो, भरत सिंह मुंडा, बीस सूत्री अध्यक्ष राम सोय, खरसावां प्रखंड अध्यक्ष अरुण जामुदा, करम सिंह मुंडा, धनश्याम सोय, बनवारी लाल सोय, राहुल सोय समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
