कुचाई Report By Ajay Kumar सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के टीम द्वारा कुचाई थाना व दलभंगा ओपी के सभी जवानों का स्वास्थ्य जांच किया गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कुचाई थाना के 20 व दलभंगा ओपी के 20 जवानों का मलेरिया जांच किया गया. जिसमें सभी जवानों का रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया. मौके पर दलभंगा ओपी प्रभारी रविन्द्र मुंडा,सीएचसी के खुदीराम मुर्मू, विवेकानंद, इंद्रजीत व विद्याधर मुंडा आदि मौजूद थे.
विज्ञापन
विज्ञापन