कुचाई Report By Ajay Kumar प्रखंड सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमे प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम ने किसानों को खेती के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि किसान खेती के साथ साथ बागवानी, पशुपालन, मत्स्य पालन, रेशम पालन आदि को भी अपनाए. जिससे कि किसान का आय डबल हो सके.
उन्होंने कहा कि किसानों की स्थिति में परिवर्तन हो यही किसान गोष्ठी की सार्थकता है. बीडीओ श्री देवगम ने कहा कि बढ़ती हुई जनसंख्या को खाद्य उपलब्धता सुनिश्चित कराने, किसानों की आर्थिक स्थिति में इजाफे के लिए आगे की कार्य योजना बनाने के लिए इस तरह की किसान गोष्ठी आयोजित की जाती है. कृषि विशेषज्ञ पियूष श्रीवास्तव ने फसलों को कीट प्रबंधन के बारे में जानकारी दी. वही बीटीएम राजेश कुमार ने फसल सुरक्षा के बारे मे जानकारी प्रदान किए. बीएओ लिमुनश हेंब्रम ने किसानों से अपील किया कि कृषि विभाग की ओर से धान खरीदी कि जा रहा है सभी किसान लैंप्स में ही धान बेचे. मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा सोय, मंगल सिंह मुंडा, विमल प्रधान, दीप नाथ मार्डी, कारू मुंडा समेत सभी कृषक मित्र उपस्थित थे.