कुचाई Report By Ajay Kumar प्रखंड सभागार में जीपीएफटी के सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को संपन्न हुआ. इस अवसर पर बीडीओ साधु चरण देवगम ने कहा कि ग्राम स्तर पर योजनाओं को स्वीकृत किए जाने को लेकर जीपीएफटी के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रशिक्षित सदस्य ग्राम सभा में ग्रामीणों द्वारा दी गई योजनाओं को पंचायत व प्रखंड स्तर पर स्वीकृत कराने में अपना योगदान देंगे. ताकि सरकार द्वारा दी जा रही योजना सही लाभुकों तक पहुंच सके.
इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर द्वारा पंचायत के विकास एवं उनकी भूमिका व ग्राम सभा की शक्तियों के बारे में जीपीएफटी के सदस्यों को विस्तृत जानकारी दी गई. प्रशिक्षक ने कहा कि सबकी योजना, सबका विकास अभियान के तहत पंचायत में बने ग्राम पंचायत सहज करता दल को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मौके पर बीडीओ साधु चरण देवगम, तिलोपदा पंचायत के मुखिया राम सोय, रुगुडीह पंचायत के मुखिया करम सिंह मुंडा, निरज गुप्ता, देवराज सिंह पातर, पंचायत सेवक आदि उपस्थित थे.