कुचाई Report By Ajay Kumar शनिवार को प्रखंड कार्यालय कुचाई में प्रमुख गुड्डी देवी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय एक बैठक हुई. जिसमें मुख्यमंत्री पशु धन विकास योजना के तहत दिये गये आवेदनों में से लाभुकों का स्कूटनी किया गया. वित्तिय वर्ष 2024- 25 के लिये पशु पालन विभाग से बकरा विकास योजना के तहत 104 में 60 आवेदनों, सुकर विकास योजना में 28 में से नौ आवेदन, कुक्कुट पालन में 19 में से तीन, बॉयलर मुर्गा पालन के लिये 12 में से सात, जोडा बैल के लिये 72 में से दस, दुधारु गाय के लिये 17 में से दस का आवेदन का चयन किया गया.
पशुपालन विभाग की ओर से चलाये जा रहे इन योजनाओं में 75 से 90 फिसदी तक सब्सीडी मिलती है. कल्याण विभाग की ओर से शत प्रतिशत अनुदान पर बकरा विकास के लिये 71 में से 6 आवदेन, कुक्कुट पालन के लिये चार में से तीन आवेदन, बॉयलर मुर्गा पालन व सुकर पालक के लिये एक-एक आवेदन को चयन किया गया. सभी आवेदनों को अनुमोदित कर स्वीकृति हेतु जिला भेज दिया गया. बैठक में मुख्य रुप से प्रमुख गुड्डी देवी, बीडीओ साधु चरण देवगम, जिप सदस्या झींगी हेंब्रम, विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी दीप नाथ मार्डी, पशुपालन पदाधिकारी डॉ मोनिका मार्डी आदि उपस्थित थे.