कुचाई/ Ajay Kumar जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला की ओर से रविवार को कुचाई प्रखंड सभागार में मेगा लीगल एंपावरमेंट कैंप का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से चीफ एलएडीसी दिलीप कुमार साव, असिस्टेंट एलएडीसी विजय महतो, पीएलवी सदस्य मुकेश कुमार, सुरूमाई सोय, रमेश कुम्हार, प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम, बीपीएम रमेश द्विवेदी, बीटीएम राजेश कुमार उपस्थित थे.
इस दौरान चीफ एलएडीसी दिलीप कुमार साव ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का सभी लोग लाभ लें. योजनाओं का लाभ लेने के लिए कुछ प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है पर इसका लाभ जरूर मिलता है. उन्होंने कहा कि कोर्ट में सबसे ज्यादा मामले लड़ाई झगड़ा से संबंधित आती है. कोशिश करें कि लड़ाई झगड़ा के मामले में आपस में बैठकर, गांव पंचायत के मुखिया के साथ बैठकर अपने बातों को रखकर मामले को सुलझाएं. अगर मामला व्यवहार न्यायालय में भी आता है तो सबसे पहले मध्यस्थता से ही मामले को समाप्त करें. इस दौरान प्रखंड के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया.
मौके पर सीएचसी के डॉ सुशील कुमार, अरूवां पंचायत के मुखिया सरस्वती मिंज, बारूहातु पंचायत की मुखिया रेखामुनी उरांव, दशरथ उरांव, महेश मिंज समेत प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविका एवं ग्रामीण उपस्थित थे.