कुचाई: बुधवार को कृषि तकनीकी केन्द्र में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत किसानों बीच उन्नत सरसों बीज का वितरण किया गया. कुचाई जिला परिषद सदस्य जिग्गी हेम्ब्रम, बीस सूत्री अध्यक्ष राम सोय, विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा एवं प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राजेश कुमार के नेतृत्व में प्रखंड के 50 किसानों के बीच सरसों का मिनी किट दिया गया.
मौके पर श्रीमति हेम्ब्रम ने कहा कि सरसों के क्षेत्र में किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. ताकि कुचाई जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्र में भी सरकारी लाभ लेकर किसान उन्नत या आत्मनिर्भर किसान बन सके. वही श्री कुमार ने कहा कि सरकार के गाइडलाइन के तहत तिलहन की खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रति राजस्व ग्राम के तीन- तीन किसानों को सरसों के मिनी किट का वितरण शत- प्रतिशत अनुदान पर किया जा रहा है. उन्नत किस्म के बीज की ससमय बोआई और नियमित पानी के सिंचाई से अत्यधिक मात्रा में इसकी उपज होगी. उन्होने ने कहा कि कुचाई में सरसों फसल के उत्पादन की अपार सम्भावनाएं है. उसे देखते हुए सरकार की ओर से किसानों को उन्नत किस्म के सरसों का बीज दिया जा रहस है. किसान कम लागत से अधिक उत्पादन का लाभ ले सकेगे.
इस दौरान मुख्य रूप से जिप जिग्गी हेम्ब्रम, बीस सूत्री अध्यक्ष राम सोय, विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा एवं बीटीएम राजेश कुमार, किसान मित्र आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur