खरसावां: शुक्रवार को सरायकेला जिले के कुचाई प्रखंड के मनरेगा मेटो की समस्याओं के समाधान एवं मनरेगा योजनाओं को चलाने आदि मांगों को लेकर मनरेगा मेटो ने कुचाई प्रखंड विकास पदाधिकारी सुजाता कुजूर से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा. बीडीओ को सौपे ज्ञापन में मनरेगा मेटो ने कहा कि कुचाई के सुदूर पहाड़ी क्षेत्र गोमियाडीह पंचायत में मनरेगा में एनएमएमएस से नहीं करने, कंप्यूटर ऑपरेटर राजकिशोर सोय को बदलने, गोमियाडीह पंचायत सेवक सुभाष हांसदा को बदलने, रोजगार सेवक के रूप में बुधू लामय को प्रभार देने एवं रिकॉर्ड तैयार करने के लिए पैसा लिए जाने का आरोप लगाया है.
मेटो ने बीडीओ को अल्टीमेटम देते हुए आवहान किया कि मनरेगा मेटो की सभी समस्याओं का जब तक समाधान नहीं होता है, तब तक किसी भी योजनाओं को चालू एवं डिमांड नहीं लिया जाएगा. ज्ञापन की प्रतिलिपि जिला उपायुक्त एवं जिला उप विकास आयुक्त को दिया गया है. ज्ञापन में गोमियाडीह पंचायत के मनरेगा मेट कमल महाली, मंगल सिंह मुंडा, सुलेमान नाग, गुलाब मुंडा, प्रधान सिंह मुंडा, रविंदर पातर, केरा महाली, गुबा सिंह मुंडा, सोयना मुंडा, मनसिद्ध टोपनो, अनिल टोपनो, जगन्नाथ मुंडा, मानो सिंह मुंडा, सोमा मुंडा, दाऊद टोकना, ज्ञान सिंह मुंडा, रतन पूर्ती, सावन मुंडा आदि के हस्ताक्षर थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन