कुचाई: सोमवार को सरायकेला जिले के कुचाई प्रखंड मुख्यालय में मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना को लेकर एक बैठक अंचल अधिकारी रवि कुमार की अध्यक्षता में की गई. इस बैठक में शत- प्रतिशत किसानों को मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना का लाभ पहुचाने को लेकर रणनीति बनाई गई. बैठक में इस योजना से किसान वंचित नहीं रहे इसका प्रयास किया गया.
मौके पर श्री कुमार ने कहा कि झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना है. इस योजना का लाभ वैसे किसानों को मिलेगा जिन्होंने इस साल बुआई नहीं की है, या जिसकी फसल 33 प्रतिशत से ज्यादा क्षति हो गई हो. किसान अपना आवेदन प्रज्ञा केंद्र में आनलाइन कराएंगे. वहां से वह हल्का कर्मचारी के लागिन में जाएगा. हल्का कर्मचारी आवेदन का सत्यापन कर अंचल निरीक्षक के लागिन में भेजेगा. अंचल निरीक्षक जांच कर कृषि पदाधिकारी के लॉगिन में उसे भेजेंगे. कृषि पदाधिकारी आवेदन का सत्यापन कर अनुमंडल पदाधिकारी के यहां भेजेंगे. अनुमंडल पदाधिकारी सत्यापन कर उपायुक्त के लागिन में भेजेंगे. उपायुक्त इस आवेदन को जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को भेज देंगे. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार आवेदन को स्वीकृत कर डीबीटी के लिए भेज देगा.
इस बैठक में मुख्य रूप से प्रमुख गुड्डी देवी, जिप झींगी हेम्ब्रम, बीडीओ सुजाता कुजूर, सीओ रवि कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राजेश कुमार, सभी मुखिया, किसान मित्र, कर्मचारी, जनसेवक आदि उपस्थित थे.