कुचाई/ Ajay Mahato प्रखंड सभागार में शनिवार को बीडीओ साधुचरण देवगम की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से संबंधित एक बैठक हुई. इस दौरान बीडीओ ने बताया कि यह केंद्र की योजना पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को सहायता के लिए है. इस योजना में चयनित लाभार्थी को 5 से 7 दिन का प्रशिक्षण और 500 रुपए प्रतिदिन की दर से सहायता राशि देय होगा. इसके अलावा प्रशिक्षण उपरांत टूल किट हेतु 15 हजार रुपए ई- वाउचर के रूप में प्राप्त होंगे.
इन लोगो को मिलेगा लाभ
कार पेंटर, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, सोनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, चटाई झाड़ू बनाने वाले, पारंपरिक गुड़िया और खिलौना बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, मछली का जाल बनाने वाले को लाभ मिलेगा.
ऐसे करें आवेदन
इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदक अपने नजदीकि जन सुविधा केंद्र सीएसएस पर जा कर ऑनलाइन कर सकते हैं. इस योजना के लाभ लेने हेतु आवशक कागज़ात आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासबुक, पैन कार्ड की छाया प्रति जो मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए. आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए. आवेदक पूर्व में पीएमईजीपी, पीएम स्वनिधि, मुद्रा लोन आदि से लाभ न प्राप्त किया हो. परिवार का केवल एक व्यक्ति ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है.
ये रहे मौजूद
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम, प्रखंड समन्वयक, लघु उद्योग विभाग, अभिजीत प्रमाणिक, प्रधान सहायक सुबोध टुडू, सीएससी प्रबंधक ऊमा शरण, सभी पंचायत के मुखिया, सभी पंचायत के पंचायत सचिव समेत सभी सीएससी संचालक उपास्थित थे.