कुचाई Report By Ajay Kumar प्रखंड सभागार कुचाई में प्रमुख गुड्डी देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें विभागीय योजनाओं की बारी- बारी से समीक्षा की गई. साथ ही योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया गया.

प्रखंड प्रमुख ने बैठक में मुख्य रूप से पंचायत सचिवालयों को सक्रिय करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि जब सरकार ने सारी सुविधाएं पंचायत स्तर पर दे दी है, तो इसका फायदा ग्रामीणों को मिलना चाहिए. इससे लोगों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा तथा प्रखंड कार्यालय पर भी बोझ घटेगा. मौके पर विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा, उप प्रमुख सुखदेव सरदार, बीडीओ साधुचरण देवगम, सीएचसी प्रभारी डॉ सुजीत मुर्मू, पशुपालन पदाधिकारी डॉ मोनिका मार्डी समेत सभी विभागों के पदाधिकारी एवं सभी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे.
