कुचाई: खूंटी से भाजपा प्रत्याशी सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा ने रविवार को कुचाई प्रखंड के गालुडीह व तिलोपोदा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान ग्रामीणों के साथ संवाद करते हुए केंद्र सरकार के योजनाओं की जानकारी दी. इस दौरान मीरा मुंडा ने कहा कि आज भारत पूरे विश्व में एक मजबूत राष्ट्र के रूप में उभरा है. यह मोदी जी के दृढ़ संकल्प और दूरगामी सोच के कारण संभव हो पा रहा है. देश की प्रगति के लिए हमें तीसरी बार केंद्र में मोदी सरकार बनाना है.
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है. पिछले दस वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने समाज के हर वर्ग की चिंता की. 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प के साथ काम चल रहा है. उन्होने कहा कि देश की जनता को मोदी की गारंटी पर भरोसा है. मीरा मुंडा ने लोगों से नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधान मंत्री बनने के लिए खूंटी से बीजेपी को जीतने की अपील की.
मीरा मुंडा ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में खरसावां विस समेत खूंटी लोस क्षेत्र के विकास के लिये कई ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए नींव रखी गयी है. इसके दूरगामी परिणाम सामने आयेंगे. मीरा मुंडा ने कहा कि अर्जुन मुंडा जी ने अपने मंत्रालय से आदिवासियों का जीवन स्तर ऊंचा करने के लिये कई योजनायें ली. साथ ही किसानों तक सरकारी योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत पहुंचाने का कार्य किया. 11 करोड़ किसानों के खाते में सीधे किसान सम्मान निधि की राशि पहुंच रही है. इस दौरान मुख्य रूप से विजय महतो, दुलाल स्वांसी आदि उपस्थित थे.