खरसावां Ramzan Ansari
कुचाई के मुंडा- मानकी सभागार में शनिवार को ग्राम सभा मंच, मुंडा- मानकी और विभिन्न पंचायातों से नवनिर्वाचित मुखियाओं की एक संयुक्त बैठक की गई. इस बैठक में आपसी तालमेल के साथ केंद्र और राज्य सरकार के जनहित से जुड़ी विकास कार्यो को धरातल पर उतारने का संकल्प लिया गया.
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित झारखंड जंगल बचाओं आन्दोलन के झारखंड प्रभारी सोहन लाल कुमार ने कहा कि पेसा कानून के अनुसार आदिवासी समुदाय अपनी परंपरा तथा रीतियों के अनुसार अपने सामुदायिक संपदाओं एवं विवाद निपटाने में सक्षम है. इस कानून के अन्तर्गत प्रत्येक गांव की ग्राम सभा का महत्वपूर्ण स्थान है. उन्होने कहा कि हर काम के लिए सरकार की ओर देखना ठीक नहीं. वहीं सरकारी योजनाएं धरातल पर कैसे और कितने दिनों में उतरती हैं, यह सभी जानते हैं. सामूहिक प्रयास विकास के लिए उत्तम विकल्प है. इस दौरान मुंड़ा-मानकी और नवनिर्वाचित मुखियाओं को अपने कार्य और कर्तव्य से अवगत कराया गया. साथ ही मनरेगा योजना, मुख्यंमत्री आवास योजना, वृद्धावस्था पेशन, निराश्रित महिला पेशन, दिव्यागजन पेशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण, वन कानून आदि की जानकारी दी. बैठक में मुख्य रूप से सोहन लाल कुमार, मुखिया लुदरी हेम्ब्रम, मुखिया भीमसेन गागराई, सुखराम मुंडा, राजमोहन गुन्दूवा, सुनिया मुंडा, अशोक मानकी, मंगल मानकी, सितबंर गुन्दूवा, प्रेम सिंह, रामकृष्ण मुंडारी, साधु चरण मुंडा, शिवनाथ मुंडा, मानकी बानरा, गोपाल सिंह मुंडा, दुलाल स्वासी, पेडे मुंडा, गणेश भूमिज आदि उपस्थित थे.