कुचाई: लैंप्स में पचास प्रतिशत अनुदान पर किसानों के बीच उन्नत किस्म का धान बीज वितरण शुरू हो चुका है. किसानों के बीच धान बीज का वितरण करते हुए प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि बीज विनमय एवं वितरण कार्यक्रम योजना 2023 अंतर्गत सरकार द्वारा किसानों को खरीफ फसलों के बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.
अनुदान के रूप में धान बीज एमटीयू 7029 प्रभेद का बीज वितरण किया जा रहा है. अभी तक 100 क्विंटल बीज का आवंटन हुआ है. उन्होने कहा कि किसान भाई समय से धान की बुआई और रोपाई कर अपने आप को और झारखंड को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएं.
बीएओ हरीलाल राम ने कहा कि इस बार समय रहते धान बीज का वितरण शुरू कर दिया गया है. धान बीज वितरण के दौरान मुख्य रूप से बीटीएम राजेश कुमार, बीएओ हरिलाल राम, लैंप्स अध्यक्ष चंद्र मोहन गागराई, अमर सोय, सुबास सोय, आदि किसान उपस्थित थे.