कुचाई: प्रखंड के पोंडाकाटा गांव में कुजूर फाउंडेशन द्वारा गरीब बच्चो के बीच नोटबुक, पेंसिल, रबर, कटर और टॉफी बांटकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जंयती मनायी गयी. इस दौरान पोंडाकाटा पंचायत की मुखिया अनुराधा उरांव, कुजूर फाउंडेशन के अध्यक्ष विनोद बिहारी कुजूर आदि ने डॉ. आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए.
मौके पर श्री कुजूर ने कहा कि समाज में सुधार शिक्षा से ही सम्भव है. शिक्षा वो अस्त्र है जो असामान्य और सामान्य के फर्क को मिटाता है. उन्होने कहा कि देश का संविधान बनाने वाले इस महान पुरुष बाबा साहब भीम राव आंबेडकर के बताए पथ पर चलना ही सच्ची श्रंद्वाजलि है. उनके आदर्शो को जीवन में उतारने का संक्लप ले. बाबा साहेब के बनाए गए संविधान से ही देश का शासन चल रहा है. बाबा साहेब के योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता.
भीमराव अंबेडकर की जयंती पर मुख्य रूप से सूर्यनरायण उरांव, आदित्य उरांव, जगदीश उरांव, साधुचरण बांकिरा, दीपक उरांव, बैयरम कुंटिया, सानो गोप, रघुनाथ गोप, पुन्गी बंकिरा, सौरभ महतो, नेहा उरांव, अंजलि उरांव, अनु महतो, लोकप्रित महतो, दिव्यांग महतो सहित काफी संख्या में ग्रामीण एवं बच्चे आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur