कुचाई: प्रखंड के बिरसा मुंडा स्टेडियम में रविवार को कोल्हान नितिर तुरर्तग केन्द्रीय कमेटी, केएनटी स्टडी सेंटर सह बिरसा लाइब्रेरी कुचाई एवं आदिवासी मित्र मंडल चक्रधरपुर द्वारा कोल्हान प्रमंडल स्तरीय मारंग गोमेके पुस्तकालय समागम का आयोजन किया गया. इस समागम कार्यक्रम के समापन में मुख्य रूप से उपस्थित सरायकेला- खरसावां जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के हाथों लिखित परीक्षा, भाषण, वाद- विवाद, आशु भाषण तथा क्वीज टेस्ट प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर श्री शुक्ला ने कहा कि शिक्षा ऐसा एक सूरज है जो अपना प्रकाश मनुष्य पर डालता है और इससे प्रवर्तित किरणें न केवल परिवार, समाज, देश बल्कि सारी दुनिया को चमकाती है. शिक्षा मनुष्य के अन्दर एक ऐसा इत्र है जो अपनी खुशबू से समाज को सुगन्धित करती है. उन्होने कहा कि शिक्षा हमें जीवन जीने की उच्चतम शैली सिखाती है. यह मनुष्य में अच्छे चरित्र का निर्माण करती है. शिक्षा हम सभी के उज्जवल भविष्य के लिए एक बहुत ही आवश्यक साधन है. शिक्षा किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने में हमेशा एक विभेदक और एक सहयोगी शक्ति है.
श्री शुक्ला ने कहा कि लोगों के लिए पुस्तक सबसे अच्छा दोस्त होता है. जो जीवन भर लोगों को ज्ञान पाने की दिशा में हमेशा पथ- प्रदर्शक बना रहता है. कुचाई में लाइब्रेरी का खुलना शिक्षा व ज्ञान के विकास में पहला कदम है. सभी को मिल कर इसे और आगे ले जाना है. इस दौरान उपायुक्त ने सभी को बाबा साहब डॉ भीमराव आम्बेडकर द्वारा लिखित सविधान को पढ़ने की सलाह दी, ताकि उससे अपने अधिकार को जान सकें.
शिक्षा प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार: डीडीसी
उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने कहा कि शिक्षा प्रत्येक नागरिक का एक मौलिक अधिकार है. शिक्षित नागरिक के पास न केवल बेहतर जीवन और अवसर होंगे, बल्कि वह निश्चित रूप से राष्ट्र की अर्थव्यवस्था के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगें. उन्होने कहा कि यहां लाइब्रेरी बेहतर बनी है. यहां बेहतर परिणाम आएगा तो अच्छा लगेगा.
इन प्रतिभागियों ने लिया भाग
कोल्हान प्रमंडल स्तरीय मारंग गोमेके पुस्तकालय समागम के विभिन्न प्रतियोगिता में केएनटी कुचाई, उत्क्रमित उच्च विधालय कुचाई, मास्कल लाइब्रेरी, चाईबासा, धुमकुड़िया मंडल साई, चक्रधरपुर, केएनटी चक्रधरपुर, केएनटी चाईबासा, प्रोजेक्ट बालिका विधालय कुचाई, कार्तिक उरावं डिजिटल लाइबेरी चक्रधरपुर, धरती आबा बिरसा मुंडा, सिदो- कान्हू मुर्मू आदिवासी पोनासी लाइब्रेरी, गोदामदीपा सीकेपी, तुसे सरदार पब्लिक स्कूल, चाईबासा, कुदुक पुस्तकालय बोमटोला चाईबासा, वीर बुधु भगत पुस्तकालय, राजकीय प्लास टू उच्च विधालय कुचाई, केजीबीवी, कुचाई आदि के छात्र छात्राओं ने लिया भाग.
ग्रामीण शिक्षा को मजबूत करना उदेश्य
कोल्हान प्रमंडल स्तरीय मारंग गोमेके पुस्तकालय समागम कार्यक्रम का उदेश्य मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा के याद में गांव- गांव तक लाइब्रेरी खोलकर ग्रामीण शिक्षा को मजबूत करना, गांव- गांव के स्कूलों में भ्रमण कर बच्चों को करियर काउंसलिंग करना है. गांव के स्कूलों में पढ़ रहे आदिवासी बच्चों के वौद्धिक, मानसिक और कंपटीशन की भावना पैदा करना है.
ये थै मौजूद
जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, डीडीसी प्रवीन कुमार गागराई, परियोजना निदेशक डीआरडीए संदीप कुमार दोराईबुरू, कुचाई बीडीओ साधु चरण देवगम, खरसावां बीडीओ प्रधान माझी, केन्द्रीय अध्यक्ष माझी राम जामुदा, खरसावां प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, सत्यजीत हेम्ब्रम, दया सागर केराई, देवचरण बानरा, पंकज बांकिरा, प्रकाश सोय, सोमनाथ बांकिरा, विजय सिंह बिरूवा, जवाहरलाल बाकिरा, मनोहर सामड, नंदलाल बांकिरा, मुन्ना सोय, आदि मौजूद थे.