कुचाई: एससी/ एसटी आरक्षण वर्गीकृत आरक्षण में सुप्रीम कोर्ट के टिप्पणी को लेकर बुधवार को बुलाए गए भारत बंद का असर कुचाई प्रखंड में असरदार रहा. जबकि खरसावां में बंदी पूरी तरह से बेअसर रहा. इसके पश्चात बंद समर्थक सड़क पर उतर कर कुचाई चौक में टायर जला कर व रास्ते में बांस का बल्ला लगा कर रास्ता जाम कर दिया.
कुचाई में सुबह से ही बाजार बंद रहा. सभी दुकानें बंद रही. छोटे- बडे सभी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप रहा. बंदी के कारण लोगों को आवागमन में कुछ हद तक परेशानी का सामना करना पडा. सरकारी कार्यालय व स्कूल खुले रहे, परंतु उपस्थिति काफी कम रही. कुचाई के सड़क में सन्नाटा पसरा हुआ था. कुचाई में देर शाम को बाजार में दुकानें खुली, तब जा कर लोगों ने खरीदारी की. इस दौरान पुलिस को गस्ती लगाते देखा गया.
दूसरी ओर खरसावां में भारत बंद बेअसर रहा. बाजार में दुकान आम दिनों की तरह खुले रहे. बंदी के दौरान कहीं से किसी तरह के अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. पुलिस मुस्तैद रही.