खरसावां: कुचाई प्रखंड मुख्यालय के अरूवां पंचायत अंतर्गत सेरेंगदा गांव में झारखंडी 1932 खतियान आंदोलनकारी संघर्ष समिति द्वारा करमा महोत्सव सह करमा मिलन समारोह काफी उल्लास व धूमधाम के साथ मनाया. साथ ही झारखंडी एकता का परिचय दिया.
लोगों ने उपवास रखकर करम डाली को स्थापित कर विधि विधान से पूजा-अर्चना किया. पूजा-अर्चना के बाद रात भर मांदर की थाप से लोगों ने नृत्य किया. मौके पर झारखंडी 1932 आंदोलनकारी संघर्ष समिति के दिलीप चंद्र महतो ने कहा कि करमा पूजा प्राकृतिक से जुड़ी हुई है. अपने सांस्कृतिक, परंपरा, आजीविका को जीवित रखने के लिए कर्मा और धर्मा का पूजा कर समाज के आने वाले पीढ़ियों को संदेश दिया जाता है. ताकि आने वाले पीढ़ी भी अपना परंपरा जीवित रखें. इस दौरान मुख्य रूप से दिलीप चंद्र महतो प्रकाश महतो मकरध्वज महतो गुरुचरण महतो कार्तिक महतो देव आनंद महतो चंद्र मोहन महतो मूंगा महतो मनोज महतो धनीराम महतो राजेंद्र महतो शंभू महतो रामेश्वर महतो अजीत महतो आदि उपस्थित थे.