कुचाई/ Ajay mahato प्रखंड के पोन्डाकाटा पंचायत अंतर्गत मुण्डादेव गांव के पुराना टोला और चाकड़ी उरांव टोला में विधि- विधान से करमा पूजा किया गया. इस दौरान मौजूद महिलाओं ने विधिवत करम डाली की पूजा- अर्चना की.
इस अवसर पर बहनों ने पूजा- अर्चना कर अपने भाइयों की मंगल कामना की. रात भर पूजा अर्चना के बाद मंगलवार को करम डाली का विसर्जन किया जाएगा. विसर्जन के बाद श्रद्धालु पारन करेंगे. इसके बाद करम उत्सव संपन्न होगा. इस दौरान झारखंड पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष बिनोद बिहारी कुजूर ने बताया कि यह राजी करम त्योहार (भादो एकादशी व्रत) हमारे पूर्वजों की देन है, जिसे हम उरांव आदिवासी युगों- युगों से मनाते आ रहे हैं. यह महान सामाजिक धार्मिक एवं सांस्कृतिक व्रत करमा और धरमा दो महान वीरों के कर्म- धर्म एवं सत्य की शक्ति से सृजन हुआ है.
मौके पर पोंडाकाटा पंचायत के मुखिया अनुराधा उरांव, पुजारी लाले तिर्की, बाबूलाल कच्छप, मनोज कच्छप, महादेव मिंज, सोमरा मिंज, शिवचरण मिंज, लोधरो मिंज, कर्मी मिंज, लाखिया मिंज, पर्वती मिंज एवं समस्त ग्रामीण मौजूद थे.