कुचाई: किसान भवन सभागार में रविवार को झामुमो पार्टी का खरसावां विधानसभा स्तरीय सदस्यता अभियान सह नव मनोनीत पदाधिकारियों का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य रूप से खरसावां विधायक दशरथ गागराई, झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ सुभेंदु महतो, केंद्रीय सदस्य सुधीर महतो शामिल हुए.
इस दौरान झामुमो जिलाध्यक्ष श्री महतो ने कहा कि पूरे जिले के 132 पंचायतों एवं तीन नगर पंचायतों में सदस्यता अभियान चलाकर 70 हजार नये सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. वही विधायक श्री गागराई ने कहा कि प्रखंड और पंचायत में सदस्यता अभियान की जवाबदेही प्रखंड अध्यक्ष और प्रखंड कमेटी की है. झारखंड भर में सदस्यता अभियान की शुरुआत कर दी गई है. उन्होंने कहा कि हम सब लक्ष्य बनाकर इस पर काम करें. तो मुझे उम्मीद है कि हम लोग से ज्यादा सदस्यों को जोड़ सकते हैं.
श्री गागराई ने कहा कि राज्य का भला झामुमो ही कर सकती है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हर समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. शिक्षा के क्षेत्र में भी झारखंड सरकार बेहतर कार्य कर रही है. उन्होंने लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही कमर कसने की बात कही.
इस दौरान कई लोगों ने झामुमो पार्टी का दामन थामा. इस दौरान मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, बासंती गागराई, अर्जुन गोप, भरत सिंह मुंडा, मांगीलाल महतो, करम सिंह मुंडा, दुर्गा चरण पाड़ेया, धनु मुखी, मुन्ना सोय, राम सोय, अजय सामड, अमर सिंह हांसदा, राहुल सोय, धनश्याम सोय, रानी हेम्ब्रम, रानी बानरा, बबलु हेम्ब्रम, सानगी हेम्ब्रम, गारदी सोय, प्रकाश महतो, हिमांशु महतो, दशरथ महतो सहित झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur