कुचाई/ Ajay Mahato : झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति की ओर से कुचाई प्रखंड में जन-जागरण अभियान चलाया गया. इस दौरान कुचाई, डोरो जामदा आदि गांवों में जन संपर्क अभियान चलाया गया. मौके पर झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के सक्रिय सदस्य सिरजोन हाईबुरू ने कहा की वर्तमान सरकार झारखंडी जनमानस को “अबुआ दिशुम, अबुआ राज” का सपना दिखाया. इसके विपरीत कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि ऊपर से नीचे तक सभी विभागों में बाहर के लोगों को निमंत्रण देने वाली नीति बनाकर बाहारियों को बसाने की कोशिश कर रही है. वहीं सरकार बनने के 4 वर्ष बाद भी अपने किए वादों में से एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई है.
मौके पर जेबीकेएसएस के नेता सिरजोन हाईबुरु ने कहा कि जब तक 1932 का खतियान लागू नहीं हो जाता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि हमारी जमीन गयी और नियोजन दूसरे राज्य के लोगों का हो रहा है. अब यह सब नहीं चलेगा. सिरजोन हाईबुरु ने कहा सिरजोन हाईबुरु ने कहा झारखंड बनने के बाद तमाम पार्टियां झारखंड की सता में आई, परंतु अपेक्षिक विकास नहीं कर सके. सभी पार्टियों ने झारखण्ड को लूटने का काम किया. किसी पार्टी ने झारखंडियों के हक अधिकार के लिए काम नहीं किया. झारखंड के युवाओं के हितों को लेकर जयराम महतो के नेतृत्व में जेबीकेएसएस लगातार संघर्ष कर रहा है. राज्यभर के युवाओं का बड़ा तबका जयराम महतो के साथ चल रहा है.
उन्होंने कहा कि ऊपर से नीचे तक सभी विभागों में बाहर के लोगों को निमंत्रण देने वाली नीति बनाकर बाहारियों को बसाने की कोशिश कर रही है. वहीं सरकार बनने के 4 वर्ष बाद भी अपने किए वादों में से एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई है. आने वाले दिनों में सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जायेगा और 2024 में निश्चित रूप से झारखण्डी जनता बड़ा परिवर्तन की ओर आगे बढ़ेगी. जेबीकेएसएस के नेता सिरजोन हाईबुरु ने कहा कि जब तक 1932 का खतियान लागू नहीं हो जाता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि हमारी जमीन गयी और नियोजन दूसरे राज्य के लोगों का हो रहा है. अब यह सब नहीं चलेगा. मौके पर सिरजोन हाईबुरू, प्रताप सिंह बानरा, बासिल हेम्ब्रोम, सूरज सोय, अंकित महतो, तपन महतो, भूपति महतो, गोलाराम हाईबुरु, सत्य नारायण महतो आदि उपस्थित थे.