कुचाई/ Ajay Mahato स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर कई निर्णय लिए गए. तय किया गया कि प्रखंड परिसर में सुबह 8:30 बजे प्रमुख द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा. वही कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 8:45 बजे तथा प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में 9:00 बजे, बीआरसी में 9:15 बजे, कुचाई थाना में 9:30 बजे, कुचाई लैम्पस में 9:45 बजे व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 10:00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा.


इसके बाद दोपहर 12 बजे स्टॉप क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जबकि 3:00 बजे बिरसा स्टेडियम कुचाई में प्रशासन एकादश बनाम नागरिक एकादश के बीच एक मैत्री फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा.
