कुचाई: सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में आने वाले मरीजों को डिजिटल एक्स-रे की सुविधा मिलने लगी है. बता दें कि यहां आने वाले मरीजों को डिजिटल एक्स- रे कराने के लिए भटकना पड़ता था. शनिवार को झारखंड सरकार के परिवहन एवं आदिवासी कल्याण मंत्री चंपेई सोरेन और खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने डिजिटल एक्स- रे मशीन का फिता काटकर विधिवत उदघाटन किया.
मौके पर श्री सोरेन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए हेमंत सरकार वचनबद्ध है. खरसावां के वीर शहीदों के सपनों के आधार पर झारखंड को सवारने और सजाने का काम किया जा रहा है. झारखंड में खनिज संपदा से भरपूर है. इससे झारखंड के आदिवासी मूलवासी को सवारने का काम सरकार हेमंत सरकार कर रही है. झारखंड मे हर मूलभूत सुविधा से परिपूर्ण होगा. उन्होने कहा कि हर अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध कराएंगे. जिससे क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य पर बेहतर सुविधा मिलेगा.
मंत्री ने कहा कि राज्य में मुख्यमंत्री ग्रामीण गाड़ी योजना शुरू हो रहा है. जिसमें छात्राओं के साथ- साथ पेंशनधारी निशुल्क सफर कर सकेगे. विधवा विकलांग पेंशनधारी भी निःशुल्क वाहन का लाभ उठाएगे. ग्रामीण सड़कों को मुख्य सड़कों से जोड़ा जाएगा. श्री सोरेने ने कहा कि हर आदिवासी मूलवासी को उसका अधिकार मिलेगा. हर वर्ग, हर समाज के लिए योजनाएं चलाई जा रहे हैं. सरना स्थल और देवस्थान को सुंदरीकरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में पिछले 19 सालों तक राज करने वाले सरकारों ने कुछ नहीं किया. हेमंत सरकार का दो साल संघर्ष में गुजरा है. पिछले डेढ़ साल से शिक्षा, स्वास्थ, युवाओं को रोजगार, मजदूर, किसानों के लिए काम किया जा रहा है.
वही जिला परिषद के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि सरकार स्वास्थ के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है. ताकि समाज के अंतिम पायदान में खडे व्यक्ति को स्वास्थ का लाम मिले.
ग्रामीणों को मिलेगा डिजिटल एक्सरे मशीन का लाभ-गागराई
खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि कुचाई सीएचसी में अत्याधुनिक डिजिटल एक्सरे मशीन के लगने से अब सुदूरवर्ती ग्रामीणों को निःशुल्क में यह सेवा मिलेगी. इस क्षेत्र के किसी भी सरकारी अस्पताल में इस तरह की सुविधा नहीं थी. यह मशीन कुचाई अस्पताल में लगा है. इस डिजिटल मशीन से शरीर के किसी भी छोटे- छोटे हिस्सो का एक्स- रे होगा. जिससे इलाज करने वाले डॉक्टर को भी समस्या जानने में आसानी होगी. उन्होने कहा कि कुचाई सीएचसी ने कोविड से लडना सिखा दिया है. अस्पताल के अच्छे कार्य की चर्चा होती रहती है.
ये थै मौजूद
झारखंड सरकार के परिवहन एवं आदिवासी कल्याण मंत्री चंपेई सोरेन, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, जिला परिषद के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिप झिग्गी हेम्ब्रम, कुचाई चिकित्सा प्रभारी डॉ सुजीत कुमार मुर्मू, डॉ सुशील कुमार महतो, अनुप सिंहदेव आदि स्वास्थ कर्मी मौजूद थे.