कुचाई: कृषि तकनीकि सूचना केन्द्र में प्रखंड के किसानों के बीच गुरुवार को हाइब्रिड धान बीज का वितरण किया गया. प्रखंड प्रमुख गुडडी देवी, विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा, बीस सूत्री अध्यक्ष राम सोय बीटीएम राजेश कुमार आदि ने 50 किसानों के बीच धान बीज का वितरण किया.
मौके पर श्रीमति देवी ने कहा कि हाइब्रिड धान से किसानों के लिए लाभदायक, उत्पादन बढ़ेगा व आय में वृद्धि होगी. खेती कराने का सरकार का उद्देश्य उपज बढ़ाना है. एक जगह एक समान खेती होने से कृषि विभाग के अधिकारी-कर्मचारी समय- समय पर उसका जायजा लेते हैं और जरूरी सुझाव देते हैं. इससे पैदावार में वृद्धि होती है. उन्होंने कहा कि किसान वैज्ञानिक तरीके से चना की खेती कर आत्मनिर्भर बन सकते है. धान की खेती का प्रबंधन करना भी अन्य फसलों की तुलना में काफी आसान रहता है. क्षेत्र में धान के उत्पादन में आत्मनिर्भरता प्राप्त नहीं कर सकते है. वही प्रखंड तकनीकि प्रबंधक राजेश कुमार ने कहा कि अनुदान पर किसानों को धान का बीज दिया गया. योजना का उद्देश्य किसानों को धान की खेती के लिए प्रोत्साहित करना है. धान बीज वितरण में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख गुडडी देवी, विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा, बीस सूत्री अध्यक्ष राम सोय बीटीएम राजेश कुमार, बीएओ लिबुनश हेंब्रम आदि उपस्थित थे.