कुचाई (प्रतिनिधि) प्रखंड संसाधन केन्द्र में शुक्रवार को सेवानिवृत्त बीईईओ सहित सात शिक्षकों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें कुचाई के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कमलेश कुमार को भावभीनी विदाई दी गई.
इनमें सेवानिवृत्त शिक्षक किशुन मुर्मू, लक्ष्मीकांत महतो, कुवंर सिंह हाईबुरू, चंद्रवती सोय ताकेश्वर मुंडा एवं नुकी महतो शामिल है. कुचाई बीईईओ कमलेश कुमार विगत 31 दिसबंर 2022 को सेवानिवृत्त हो गये थे. जबकि अन्य सेवानिवृत्त शिक्षकगण वर्ष 2022 के अलग- अलग तिथियों में अलग- अलग विधालयों से सेवानिवृत्त हुए है. इस विधाई समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित जिला शिक्षा अधिक्षक चार्ल्स हेम्ब्रम ने कहा कि विदाई की बेला काफी कष्टदायक होती है. पर जो भी नौकरी में आता है सेवा पूरी कर सेवानिवृत्त होता है. नौकरी के बाद सेवानिवृत्त हो कर जीवन गुजारना कुछ कष्टप्रद होता है, लेकिन रिटायरमेंट का जीवन परिवार के प्रति समर्पित हो जाता है. सेवानिवृत्ति एक सरकारी प्रक्रिया है.
अन्य शिक्षकों ने कहा कि इनका कार्यकाल बेहतर रहा. हमेशा अन्य कर्मियों को उनका मार्गदर्शन मिलता रहा. इनके कार्य की सराहना की गई. इस दौरान उन्हे उपहार देकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया. इस विदाई समारोह में मुख्य रूप से जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेंब्रम, एपीओ सुभाष हेंब्रम, प्रभारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी संजय कुमार, राज्य साधन सेवी तरुण कुमार सिंह, सीआरपी राजकुमार महतो, अरविंद कुमार, मंगल सिंह बेसरा, पंचु मार्डी, मनमोहन कुमार, चमर सिंह मुंडा, आदित्य कुमार, विनोद कुमार, सुधाकर ठाकुर, कृष्णा मोहन महतो, वीरेंद्र कुमार तिवारी, भैरव चंद्र दास, बाबूलाल कच्छप, खिरेंदर मुर्मू, संजय कुमार दास, राम लखन आदि शिक्षक उपस्थित थे.