कुचाई (प्रतिनिधि) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत विशेष शिविर लगा कर 284 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ की जांच की गई. कुचाई प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुजीत मुर्मू एवं डॉ. सुनीता मुर्मू ने बताया कि मातृ और नवजात शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य की प्राप्ति के लिए राष्ट्रीय मुहिम के तहत गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ की जांच की जाती है.
इस शिविर में सरकारी चिकित्सकों ने गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं दी. दिनभर स्वास्थ्य समस्या बताने वाली महिलाओं का तांता लगा रहा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिलाओं का रक्त परीक्षण, ब्लड प्रेशर, हिमोग्लोबिन, यूरिन टेस्ट, वजन, गर्भ में बच्चों की बढ़त आदि जांच की गई. उन्हें खानापान एवं सरकार की नि:शुल्क सेवा के बारे में बताया. इसके अलावे मलेरिया और डेंगू के नियंत्रण पर भी समीक्षा किया गया. डॉ. मुर्मू ने सभी स्वास्थ कर्मियों को निर्देश दिए कि वह सभी अपने अधिकार क्षेत्र में पड़ने वाले सभी स्थानों की सफाई कराना सुनिश्चित करें. इसके साथ ही सभी अधिकारी अपने- अपने क्षेत्र में मलेरिया रोकथाम गतिविधियों में सहभागिता करें और गड्ढे भरने, नालियों की सफाई, पेयजल स्त्रोतों के आस- पास जमे हुए पानी की निकासी, खराब पड़े टायरों में पानी जमा न होने दें और कूलर का पानी बदलते रहे.