कुचाई/ Ajay Kumar प्रखंड के रायसिंदरी पहाड़ी क्षेत्र में ग्रामीण मुण्डा गोपाल सिंह मुंडा की अध्यक्षता में गुरुवार को एक बैठक हुई. इस बैठक में रायसिंदरी के डाबकोचा, कुआं कोचा, बाबाबेड़ा जाटाकिंग, हाड़मुली, बुढ़ीमतकम, होनबुरू, हाईकिंग समेत विभिन्न टोला के ग्रामीण शामिल हुए.

बैठक में निर्णय लिया गया कि रायसिंदरी में हो रहे 9 एकड़ भूमि पर अवैध अफीम की खेती को ग्रामीण स्वयं नष्ट करेंगे. साथ ही अफीम की खेती नहीं करने का निर्णय लिया. वहीं अफीम की खेती की जगह वैकल्पिक रवि फसल करने का निर्णय लिया. इसके बाद मुंडा गोपाल सिंह मुंडा के नेतृत्व में अफीम की खेती को नष्ट किया गया.
मौके पर देवेंद्र मुंडा, दुड़िया मुंडा, भरत सिंह मुंडा, सोमा अमंग, मुरलीधर सोय, योगेन मुंडा, टुनु हाईबुरू, रविंद्र हाईबुरू, रोहित हाईबुरू, रूईया मुंडा समेत काफी संख्या में विभिन्न टोला के ग्रामीण उपस्थित थे.
