कुचाई Report By Ajay Kumar प्रखंड सभागार में ग्राम पंचायत सहजकर्ता दल जीपीएफटी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को शुभारंभ हो गया. जिसका उद्घाटन अंचल अधिकारी सुषमा सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन 6 जनवरी को होगी. प्रशिक्षण का उद्देश्य पंचायत की कार्य कुशलता में सुधार लाना और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को गति देना है.
प्रशिक्षण में विभिन्न पंचायतों की जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम पंचायत के सदस्यों को शामिल किया गया. प्रशिक्षण के माध्यम से जनप्रतिनिधियों को प्रशासनिक कार्यों, विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी गांव में समस्याओं के समाधान के लिए प्रभावी रणनीतियों और संसाधनों का समुचित उपयोग सिखाया जाएगा. मौके पर जिला से मास्टर ट्रेनर अमरजीत सिंहा, दास सोय, अखिलेश दुबे, पंकज कुंभकार, कमल, मनरेगा लेखापाल, पंचायत के रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य एवं अन्य मौजूद थे.