कुचाई/ Ajay Mahato : कुचाई के मरांगहातु पंचायत में शुक्रवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर आयोजित की गई. इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि कार्यक्रम के जरिए सरकार की जन उपयोगि योजनाओ को सुगमता के साथ लोगों तक पहुंचाना है. उन्होंने लोगों को इस तरह की कार्यक्रम में शामिल हो कर योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को कार्यक्रम के माध्यम से हम तक पहुंचाने की बात कही.
उन्होंने कहा कि सरकार की योजना का लाभ समाज के अंतिम पायदान पे खड़े आदमी तक पहुंचाना है. पंचायत स्तरीय शिविर में विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया. कल्याण मंच से सावित्री बाई फुले किशारी समृद्धि योजना, सोना सोबरन धोती-लुंगी साड़ी योजना,साईकिल वितरण का चेक, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र,15 वे वित्त अंतर्गत कार्यादेश,मनरेगा जॉब कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना का प्रशस्ति पत्र,कंबल,कृषकों को बीज आदि का वितरण किया गया.
प्रखंड विकास पदाधिकारी को अबुआ आवास योजना के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का निदेश दिया. मौके पर आइटीडीए निदेशक संदीप दोराईबुरू, जिला परिषद सदस्य झींगी हेम्ब्रम, विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा, प्रमुख गुड्डी देवी, बीडीओ साधुचरण देवगम, बीस सूत्री अध्यक्ष राम सोय, मुखिया भीमसेन गागराई, सरस्वती मिंज, मुन्ना सोय, धनश्याम सोय, राहुल सोय, पार्वती गागराई आदि उपस्थित थे.