कुचाई/Ajay Mahato : कुचाई के बंदोलोहर में शनिवार को “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिये समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा रहा है. कार्यक्रम के जरीये सरकार की जनउपयोगी योजनाओं को सुगमता के साथ लोगों तक पहुंचाना है. उन्होंने लोगों से इस तरह के कार्यक्रम में पहुंच कर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं को कार्यक्रमों में रखने की अपील की. महिलाओ से आगे आकर समाज के विकास में समान रुप से भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की.

उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना है. इस दौरान कार्यक्रम में स्टॉल लगा कर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ साथ विभिन्न योजनाओं के लिये आवेदन भी लिये गये. इस कार्यक्रम के जरीये सरकार की जनउपयोगी योजनाओं को सुगमता के साथ लोगों तक पहुंचाना है. उन्होंने विशेष तौर पर आबुआ आवास योजना के लिये लोगों से आवेदन करने तथा सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की.
कार्यक्रम के दौरान मुख्य रुप से आईटीडीए परियोजना निदेशक संदीप कुमार दोराईबुरू, बीडीओ साधु चरण देवगम, विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंहदेव,भरत सिंह मुंडा, मुखिया देवचरण हाईबुरू,थाना प्रभारी चंदन कुमार, राम सोय, करम सिंह मुंडा, डॉ चंद्रावती बोयपाई,रमेश द्विवेदी,सुरेंद्र गोस्वमी,धर्मेंद्र कुमार मुंडा, धीरज प्रधान,दशरथ उरांव,मुन्ना सोय,महेश मिंज आदि उपस्थित थे.
