कुचाई: गुड फ्राइडे पर शुक्रवार को कुचाई के जोवाजंजीर जीईएल चर्च में विशेष प्रार्थना सभा हुई. यह दिन प्रभु यीशु को क्रूस पर चढ़ाने की स्मृति में प्रतिवर्ष मनाया जाता है. ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रभु यीशु के आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया.

वहीं प्रार्थना सभा में मुल्क के अमन चैन की कामना की गई. चर्च मे शुक्रवार के मध्याह्न में विशेष प्रार्थना सभा हुई. इस मौके पर चर्च के प्रचारक उज्जवल समद ने प्रभु यीशु के सात वचनों को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रभु यीशु मसीह के वचनों के माध्यम से इंसानियत की राह पर चलने का ज्ञान देने वाला दिन है गुड फ्राइडे. उन्होंने सप्रभु यीशु मसीह के व्यक्तित्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी.
वहीं समुदाय के लोगों ने परमेश्वर यीशु के वचनों पर अमल करने का संकल्प लिया. इसी तरह का कुचाई के दलभंगा, चिटूंग, अतरा , कुचाई, जिंजराबेड़ा, पन्डाडीह एवं अन्य गिरजाघरों में मनाया गया. इस दौरान मुख्य रूप से विशाल सोय, मनोज सोय, लुकास रामोत, माधुरी सोय, संगीता एक्का, बबलू मुंडा, पीटर हेम्ब्रम, मसीह कन्डीर, शान्ति कन्डीर, रूतमनी कन्डीर, सलोमी हस्सा, रश्मि कुमारी, विश्वासीगण उपस्थित थे.

Reporter for Industrial Area Adityapur