कुचाई/ Ajay Kumar प्रखंड कार्यालय में जेएसएलपीएस के तत्वाधान में जीविका दीदियों को महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के बारे में विस्तार से बताया गया. अंतरराष्ट्रीय लैंगिक हिंसा के खिलाफ नई चेतना अभियान के तहत महिलाओं को जागरूक किया गया. इस दौरान जीविका दीदियों को और इससे जुड़े कर्मियों ने शपथ लिया.
प्रखंड परियोजना पदाधिकारी रमेश द्विवेदी के नेतृत्व में इसका आयोजन किया गया. इस दौरान पार्वती गागराई ने कहा कि हमें बच्चों व बच्चियों में कोई फर्क नहीं समझना चाहिए. आजकल बच्चियां भी देश- दुनिया में अपना नाम रोशन कर रही है. हमें लड़कियों को आगे बढ़ाना होगा. साथ ही उनकी शिक्षा पर भी ध्यान देना होगा. लिंग भेद को हम सबको अपने मन से निकाल देना चाहिए. सभी को समान रूप से अधिकार मिला है. इस कार्यक्रम में प्रखंड स्तरीय सभी स्टाफ, कैडर, सभी संकुल के पदाधिकारी एवं कैडर्स शामिल हुए. इसके साथ ही साथ यह कार्यक्रम संकुल, ग्राम संगठन स्तर पर समूहों के सदस्यों को जागरूक करने संबंधी जेंडर सामुदायिक रिसोर्स पर्सन द्वारा विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिससे महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों को कम करने में सहयोग मिलेगा.