कुचाई: सरायकेला- खरसावां जिले के कुचाई प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र बांड्री में स्थानीय सांसद सह भारत सरकार के जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा एवं खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 49.72 करोड़ की लागत से बनने वाली 13 योजनाओं का शिलान्यास किया.
इन योजनाओं में 43.57 करोड की लागत से 8 सड़कों का निर्माण होगा. जबकि 6.15 करोड की लागत से तीन पुल- पुलिया का निर्माण होना शामिल है. इस शिलान्यास समारोह में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि केंद्र सरकार एक विजन के तहत यह योजना चला रही है. इस योजना में 250 से लेकर 1500 आबादी वाले गांवों को भी शामिल किया है. योजना का उद्देश्य पूरे देश को एक सूत्र में बांधकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ बनाना है. गांव- गांव तक सड़कों का जाल बिछ जाने से गांवों में होने वाले गरीब किसानों के उत्पादों को समय से बाजार पहुंचाया जा सकता है. इससे ग्रामीणों की अर्थव्यवस्था सुदृढ हो सकेगी. आधारभूत संरचना के प्रमुख स्तंभ सड़क का आधार मजबूत हो सके, इस पर अधिकारियों को ध्यान देने की जरूरत है.
वहीं खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि राज्य का असली स्वरुप गावों में दिखाई देता है. जिसका विकास अत्यंत आवश्यक है. गावों का विकास बिना सड़क के संभव नहीं हैं. इसलिए उन्होंने गावों के विकास के लिए अपने क्षेत्र में कई सड़कों और पुलियों का निर्माण कराया है. उन्होने कहा कि गांवों के विकास को रफ्तार, खुशहाली और रोजगार के लिए सड़क आवश्यक है. इन दूरस्थ इलाकों में बनने वाली सड़कों व पुल- पुलिया से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में मदद मिलेगी.
इस दौरान मुख्य रूप से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, जिप जिग्गी हेम्ब्रम, जिप सावित्री बानरा, जिप कालीचरण बानरा, कुचाई प्रमुख गुडडी देवी, खरसावां प्रमुख मनेन्द्र जामुदा, खूटपानी प्रमुख सिद्वांत होनहागा, डीआरडीए निर्देशक संदीप दोराईबुरू, बीडीओ सुजाता कुजूर, सीओ रवि कुमार, मुखिया लुदरी हेम्ब्रम, मुखिया मंगल सिंह मुंड़ा, अर्जुन गोप, विजय महतो, रमानाथ महतो, सत्येन्द्र कुम्हार आदि मौजूद थे.