कुचाई/ Ajay Mahato : कुचाई प्रखंड अंतर्गत तोड़ांगडीह में सरस्वती पूजा के अवसर पर एसएससी क्लब की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फुटबॉल प्रतियोगिता में 32 टीमों के बीच आयोजित फाइनल मैच आदित्य स्पॉटिंग व डीएस ब्रदर्स के बीच खेला गया. जिसमें पेनल्टी शूटआउट 3-2 से आदित्य स्पॉटिंग की टीम विजेता रही. प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खूंटपानी प्रखंड प्रमुख सह जेबीकेएसएस के सक्रिय सदस्य सिद्धार्थ होनहागा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में छोटासेगोई पंचायत के मुखिया मुखिया लुदरी हेम्ब्रम शामिल हुए.
इससे पूर्व अतिथियों ने फाइनल मैच का उद्घाटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल को किक मारकर किया.विजेता टीम आदित्य स्पोर्टिंग को खस्सी प्लस 15 हजार एवं उपविजेता रहे डीएस ब्रदर्स की टीम को 10 हजार प्लस खस्सी देकर अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया.वही तीसरे स्थान पर रहे बलराम एफसी की टीम को 5 हजार एवं चौथे स्थान पर रहे आयुष ब्रदर्स की टीम को 4 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया.जबकि पांचवें स्थान पर रहे रंगामाटी व छठे स्थान पर रहे चोके राजनगर की टीम को 4-4 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया.
इस दौरान प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने कहा कि फुटबॉल झारखंड का लोकप्रिय खेल है.खेल से मानसिक संतुलन स्वस्थ रहता है.खिलाड़ियों को नशा पान से दूर रहना चाहिए.नशा से खिलाड़ी और परिवार भी बर्बाद होता है. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष बैद्यनाथ महतो,महेश्वर महतो,लखिन्दर महतो,रामविलास महतो,सोनाराम महतो,विष्णु कुमार महतो,वासुदेव महतो,प्रदीप प्रमाणिक,अगणिराम महतो,तिलक महतो,माधव महतो आदि उपस्थित थे.