कुचाई/ Ajay Mahato : कुचाई के बिरसा स्टेडियम में दुर्गा पूजा के अवसर पर बिरसा क्लब की ओर से रविवार को तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया. इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक दशरथ गागराई एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा जबकि सम्मानित अतिथि में विधायक की पत्नी बासंती गागराई, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप, जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा, झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग के सदस्य भुवनेश्वर महतो, जिला उपाध्यक्ष संजय प्रधान,खरसावां के बीस सूत्री अध्यक्ष अजय कुमार सामड शामिल हुए.
फुटबाॅल प्रतियोगिता का फाइनल मैच आयुष इलेवन खरसावां व ओम मां मंगला एफसी के बीच खेला गया. जिसमें टाईब्रेकर से आयुष इलेवन खरसावां की टीम विजेता रही. विजेता टीम आयुष ब्रदर्स की टीम को एक लाख एंव उपविजेता रहे ओम मां मंगला की टीम को 70 हजार रुपए नगद राशि देकर अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया. तीसरे स्थान पर रहे डोमेसाईल एफसी ओड़िशा की टीम को 35 हजार एवं चौथे स्थान पर नाईन एन आर ऐ की टीम को 35 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया जबकि पांचवें स्थान से लेकर आठवीं स्थान पर रहे टीमों को 15-15 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया.
मौके पर जिला संगठन सचिव धनु मुखी,कुचाई प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा, प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मुंडा, रूगुडीह पंचायत के मुखिया करम सिंह मुंडा, मुन्ना सोय, दुर्गा चरण पाड़ेया, डिम्बू तियू,अमर सिंह हांसदा, रावण सुम्बरूई, गंगाराम सोय, धनश्याम सोय, गारदी सोय, रामचंद्र सोय, राहुल सोय, नेपाल माझी, राजन कर्मा, सुजीत कुमार नायक, भवेश मिश्रा, अजीत कुमार प्रधान समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.