कुचाई: दलभंगा उच्च विधालय फुटबॉल मैदान में 148 वें बिरसा जयंती के अवसर पर बकास्त मुण्डरी खुटकट्टी रक्षा एवं विकास समिति 39 मौजा दलभंगा के सौजन्य से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न हो गई.
प्रतियोगिता के फाईनल मैच में कपिल एफसी बंगाल को 1-0 से पराजित कर खुदीराम स्पोर्टिंग की टीम चैम्पियन बनी. फाईनल मैच का शुभारंभ बकास्त मुंडारी खुटकट्टी रक्षा एवं विकास समिति 39 मौजा दलभंगा के निदेशक मांन सिंह मुंडा ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर खेल शुरू कराया. साथ ही प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीमों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. फुटबॉल प्रतियोगिता में चैम्पियन रहे खुदीराम स्पोर्टिंग टीम को 50 हजार, उप विजेता रहे. कपिल एफसी बंगाल को 35 हजार, तृतीय स्थान पर रहे एम एस ब्रदर्श लुपुंगडीह को 20 हजार तथा चौथे स्थान पर रहे सियाडीह एफसी को 15 हजार रूपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया था. जबकि महिला वर्ग की फुटबॉल प्रतियोगिता की विजेता टीम मासी और दुर्गा कंपनी को 2500 रूपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावे बेस्ट स्कोरर, बेस्ट गोलकीपर को भी सम्मानित किया गया. मौके पर श्री मानसिंह ने कहा कि खेलो को अपने जीवन का अहम हिस्सा बनान चाहिए. क्योकि इससे उनके व्यक्तिव्त का विकास होता है. व्यक्ति के अपनी व्यस्त दिनचर्या से खेलो के लिए समय जरूर निकालने चाहिए. इस दौरान मुख्य रूप से निदेशक मांन सिंह मुंडा, सांसद प्रतिनिधि लखीराम मुंडा आदि उपस्थित थे.
सेलाघाटी नृत्य दल को मिला प्रथम पुरस्कार
कुचाई के दलभंगा में बकास्त मुंडारी खुटकट्टी रक्षा एवं विकास समिति 39 मौजा दलभंगा के तत्वाधान में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर पारंपरिक सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता में कुचाई के विभिन्न गावों से 11 नृत्य मंडलियों ने भाग लिया. इस नृत्य प्रतियोगिता में बेहतर नृत्य का प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सेलाघाटी नृत्य दल को 3500 रुपए. द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली कांडेरागो टीम को 3000 रुपए, तुतीय स्थान पर रहे बिरगामडीह को 2500 रूपये, चौथा स्थान प्राप्त करने वाले विद्या ज्योति मध्य विद्यालय सियाडीह, पांचवें स्थान पर रहे देशवापहाड सुसूम दल दो- दो हजार, छठे स्थान पर रहे देशवापहाड बारूडीह टोला व सातवे स्थान पर रहे संत मार्क्स हॉस्टल दलभंगा को 1500- 1500 रूपये, आठवें स्थान पर रहे सुसूम आखाड़ा गुडूगुदरी को 1200 रूपये, नौंवें स्थान पर रहे जालि सुसूम आखाड़ा सिरिजग अतरा, दसवां स्थान पर रहे दंसाई नाच मुरूमडीह तथा 11वे स्थान पर रहे खंडाबुरू दसाई को एक- एक रूपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.