खरसावां : कुचाई के प्रखंड कृषि तकनीकी सूचना केंद्र में शनिवार को किसान सलाहकार समिति की एक बैठक हुई. बैठक में किसान सलाहकार समिति के प्रखंड अध्यक्ष गुलाब सिंह बानरा के लगातार अस्वस्थ रहने के कारण उन्हे पदमुक्त किया गया. साथ ही सर्वसमिति से मंगल सिंह मुंडा को किसान सलाहकार समिति के प्रखंड अध्यक्ष चुना गया.
मौके पर श्री मुंडा ने कहा कि खेती के लिए किसानों में गतिशीलता प्रदान करना ही आत्मा का मूल लक्ष्य है. किसानों की आय में बढ़ोतरी के लिए प्रखण्ड किसान सलाहकार समिति प्रयासरत रहेगी. उन्होने कहा कि वैसे किसान जिनका अभी तक केसीसी लोन माफी नहीं हुआ है, वे प्रज्ञा केंद्र में जाकर ई-केवाइसी कराएं. ई-केवाइसी नहीं कराने पर केसीसी लोन माफी योजना का लाभ नही मिलेगा.
बीटीएम राजेश कुमार ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना में जो किसान का पैसा आना बंद हो गया है. वो किसान भी जल्दी से प्रज्ञा केंद्र में जाकर ई-केवाइसी करा ले. ई-केवाइसी कराने के बाद पीएम किसान सम्मान निधि योजना में का पैसा आपके खाते में आएगा. बीएओ हरिलाल राम ने कहा कि 50 प्रतिशत अनुदान पर धान बीज का वितरण कूचाई लैंप्स से किया जा रहा है. इस दौरान मुख्य रूप से बीटीएम राजेश कुमार, बीएओ हरिलाल राम, कल्याण पदाधिकारी सुरेश कोड़ा, मंगल सिंह मुंडा, मान सिंह मुंडा, रामरतन महतो, बूंदी राम सोय आदि उपस्थित थे.