कुचाई/ Ajay Kumar मंगलवार को कूचाई प्रखंड के आत्मा भवन में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत 50 किसानो के बीच मसूर बीज का निःशुल्क वितरण किया गया. जिसमे प्रखंड प्रमुख गुड्डी देवी व बीटीएम राजेश कुमार ने किसानों के बीच वितरण किया. इस दौरान बीटीएम राजेश कुमार ने कहा कि धान की खेती के बाद किसान अपने खेतों को खाली छोड़ देते हैं. जबकि सरकार किसानों को आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए सब्सिडी पर बीज दे रही है. किसान इसका लाभ लेकर बेहतर खेती करें.
विज्ञापन
उन्होनें बताया कि डेमोंस्ट्रेशन के लिए फिलहाल प्रत्येक किसान को मशहूर के बीज दिए जा रहे हैं. मौके पर भरत सिंह मुंडा, मंगल सिंह मुंडा, बीएओ ल्यूमिनस हेंब्रम, बीटीएम राजेश कुमार, धर्मेंद्र शांडिल किसान मित्र जॉर्ज नाग, सुरेंद्र सिंह मुंडा आदि उपस्थित थे.
विज्ञापन