कुचाई/ Ajay Kumar प्रखंड विकास पदाधिकारी साधुचरण देवगम ने प्रखंड सभागार में सेवानिवृत्त होने वाले रोलाहातु व रुगुडीह पंचायत के सचिव अशोक महतो को सादगी के साथ भावभीनी विदाई दी.

विज्ञापन
मौके पर बीडीओ ने कहा कि सर्विस करने वाले को एक न एक दिन नौकरी से सेवानिवृत्त होना ही पड़ता है. उनका सराहनीय सेवा को याद किया जाता रहेगा. नौकरी की एक पारी को वह निभाने में सफल हो गए हैं. अब शेष जिंदगी की दूसरी पारी भी सफलतापूर्वक वह जरूर निभाने में कामयाब होंगे, ऊपर वाले से उनकी यही कामना है. मौके पर पंचायती राज के ब्लॉक कोर्डिनेटर पंकज कुंभकार, आवास के प्रखंड समन्वय बीना बांकिरा, पंचायत सचिव नीरज सिंह, एई गणेश महतो, जेई सुमित कवि समेत प्रखंड के कर्मी उपस्थित थे.

विज्ञापन