कुचाई/ Ajay Kumar कुचाई के मुंडादेव गांव के जंगलों में शनिवार अहले सुबह हाथियों का एक झुंड देखा गया. जिससे ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है. शाम होते ही घने जंगलों से हाथियों का झुंड अब ग्रामीण इलाकों की ओर रूख कर रहा है. वही शनिवार सुबह मुंडादेव गांव में हाथियों का झुंड देखने से ग्रामीणों में काफी भय बना हुआ है. हाथियों को भगाने के लिए ग्रामीण सुबह से जुट गए हैं.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को भी दी है. वही जंगली हाथियों को देखने के लिए आसपास के गांव के लोग भी पहुंच रहे हैं. मुंडादेव गांव निवासी सुमित महतो ने बताया कि हाथियों का झुंड आज अहले सुबह ही पहुंचा है. कई जगहों पर जंगली हाथियों के द्वारा धान के फसलों को रौंदकर बर्बाद भी कर दिया है. वहीं ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद जंगली हाथियों को दूसरी ओर खदेड़ दिया गया है. जंगली हाथियों द्वारा फसल बर्बाद किये जाने से ग्रामीण काफी चिंतित है. ग्रामीणों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है.