कुचाई: प्रखंड के दलभंगा स्थित सीआरपीएफ 157/डी बटालियन द्वारा कमांडेंट भोपाल सिंह के निर्देश पर समय- समय पर स्थानीय लोगों की सहायता और उसके विकास के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है.
इसी क्रम में दलभंगा में संचालित स्थानीय संस्था नेहरू युवा केंद्र संगठन के सहयोग से स्थानीय छात्र- छात्राओं को अलग- अलग स्थानों पर घूमने के लिए भेजा जा रहा है. ताकि उनको वहां के परिवेश, सभ्यता, योग्यता एवं क्षमताओं के बारे में मालूम चल सके. इसी के तहत विभिन्न गांवो के दर्जनों छात्र- छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण में कोलकाता और हैदराबाद भेजा गया. जिसमें सीआरपीएफ बटालियन संख्या 157/ डी वाहिनी द्वारा किए जा रहे इस कार्य के लिए जनकल्याणकारी कार्यों की सराहना की गई. इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के संगठन सदस्य और सीआरपीएफ डी वाहिनी के निरीक्षक महेंद्र सिंह उपस्थित थे.