खरसावां: रविवार को कुचाई के बिरसा स्टेडियम में पूर्व प्रखंड प्रमुख सहित दर्जन कार्यकर्ताओं ने आजसू पार्टी का दामन थाम लिया है. कुचाई के पूर्व प्रखंड प्रमुख रूप सिंह मुंडा के नेतृत्व में विभिन्न राजनीतिक दल के दर्जनों कार्यकर्ता आजसू में शामिल हुए.
आजसू की सदस्यता लेने वालों को आजसू के खरसावां विधानसभा प्रभारी सह नेता संजय जारिका ने पार्टी का पट्टा पहनाकर आजसू में शामिल किया. मौके पर श्री जारिका ने कहा कि वर्तमान समय में आजसू पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो बिना भेदभाव एवं जातपात के सबको मान और सम्मान देती है. आप एकजुट होकर संगठन को मजबूत बनाएं एवं पार्टी के विचारधारा से लोगों को अवगत कराएं.
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार बेलगाम हो गई है. ऐसी बेलगाम सरकार पर लगाम लगाने का एकमात्र विकल्प आजसू पार्टी है. आप सभी मिलकर आजसू के वरिष्ठ नेता सुदेश महतो को मजबूत कर अच्छे राज्य का निर्माण करेंगे. श्री जारिका ने कहा कि स्पष्ट स्थानीय नीति, नियोजन नीति, भाषा नीति के बिना राज्य का विकास संभव नहीं है. झारखंडी समाज के लिए राज्य अलग हुआ और यदि झारखंडी समाज को ही अधिकार से वंचित रखा जाएगा तो यह शहीदों और आंदोलनकारियों का अपमान होगा. आजसू पार्टी की सदस्यता लेने वालों में कुचाई के पूर्व प्रमुख रूप सिंह मुंडा, रमेश मुंडा, बेरगा सोय, सुखराम मुंडा, सुभाष बेरगा, श्यामलाल सोय, गंगाराम मुंडा, साधु चरण सोय, राहुल सोय, मोटका होऩहागा, प्रदीप लोदा, रामेश्वर मुंडा, योगेन मुंडा, जोलेन सोय आदि शामिल थे. इस दौरान मुख्य रूप से आजसू पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष रामरतन महतो, विधानसभा प्रभारी सह नेता संजय जारिका, दुर्गा चरण महतो, राजेश महतो, विमल महतो, शंभू मंडल, बसंत महतो, अनिल डे, ऋषि दास आदि उपस्थित थे.