खरसावां: कुचाई प्रखंड मुख्यालय में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत बुधवार को दो लाभुकों के बीच बॉयलर चूजों का वितरण किया गया. लाभुक को बॉयलर चूजा देते हुए कुचाई जिला परिषद जिग्गी हेम्ब्रम ने कहा कि लाभुक इससे व्यवसाय शुरू करे और अपने जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास करें. मुख्यमंत्री की पहल गांव में ही स्वरोजगार के लिए यह प्रबंध किया गया है.
उन्होंने बताया कि सरकार का उदेश्य है कि राज्य में पशुपालन को बढा़वा देना है, ताकि खेती में नुकसान हो जाए तो उसकी भरपाई पशुपालन से हो सके. इसलिए राज्य में दूध, मांस एवं अंडा के उत्पादन में वृद्वि लाकर राज्य को आत्मनिर्भर बनाना है. इस दौरान मुख्य रूप से जिप जिग्गी हेम्ब्रम, विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डा. अमरेन्द्र कुमार भूषण, मुखिया रेखा मुनी, दशरथ उरांव, तुलसी उरांव आदि उपस्थित थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन