खरसावां: झारखंड शिक्षा परियोजना सरायकेला- खरसावां द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के तहत कुचाई प्रखंड संसाधन केन्द्र में प्रखंड स्तरीय दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया. उक्त शिविर में विभिन्न गावों से पहुचे 47 दिव्यांग बच्चों द्वारा निबंधन कराया गया. जिसकी जांच में दिव्यांग उपकरणों के लिए 21 दिव्यांग बच्चों को चिन्हित किया गया. इसके अलावे 24 दिव्यांग बच्चों के बीच सपोर्टिग इक्विपमेंट्स प्रदान किया गया. कुचाई में प्रखंड स्तरीय दिव्यांगता जांच शिविर का उदघाटन समावेशी शिक्षा प्रभांग प्रभारी सिद्वेश्वर झा ने दीप प्रज्जवलित कर किया.
मौके पर श्री झा ने कहा कि दिव्यांग खुद को कमजोर या अपाहिज न समझे. अपने आत्मबल एवं इच्छाशक्ति के बल पर आप हर वो काम कर सकते है. जो इस सक्षम व्यक्ति का सकता है. उन्होने कहा कि सरकार दिव्यांगो के प्रति संवेदनशील है. जैसे- सैसे सूची तैयार होगी अन्य जरूरतमंदो लोगों को भी उपकरण मुहैया किए जाएंगे. इस दौरान दिव्यांग बच्चों में ट्राई साईकिल, व्हीलचेयर, श्रवण बाधित यंत्र, एमआर किट प्रदान किया गया. शिविर में डाॅ सोनु कुमार, डॉ. राम देव सिंह, डॉ. मनीकांत, डॉ. अभिलाष पति, डॉ. अश्वनी कुमार द्वारा दिव्यांगता की जांच की गई. इस दौरान मुख्य रूप से समावेशी शिक्षा प्रभाग प्रभारी सिद्वेश्वर झा, बीपीओ नाथो महतो, रिसोर्स शिक्षक दयाल लेट, फिजियोथैरेपिस्ट आदित्य कुमार नापित, शिक्षक तिलक प्रसाद, भोला गोप, गंगा सोय आदि उपस्थित थे.