कुचाई/ Ajay Kumar प्रखंड सभागार में बुधवार को जिला के उप विकास आयुक्त प्रभात बरदियार ने प्रखंड में चल रहे विकास योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में मुख्य रुप से मनरेगा से संचलित योजनाओं की जानकारी ली गयी.
इस दौरान डीडीसी ने कई योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया. प्रखंड कार्यालय में समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य रूप से मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया. मनरेगा के तहत चल रही योजनाओं में से आम बागवानी योजना, बिरसा सिंचाई कूप की योजना के बारे में पंचायत बार समीक्षा की. साथ ही गांव के लोगों को मनरेगा के योजनाओं से जोड कर रोजगार उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया.
वैसे योजनाओं का चयन करने का निर्देश दिया, जिससे लोगों को लाभ पहुंचे. रोजगार सेवकों को अधुरे कार्यों को पूरा करने, पुरानी योजनाओं को अविलंब बंद करने हेतु रिजेक्ट ट्रांजैक्शन को शून्य करने का निर्देश दिया. वही बैठक के बाद प्रखंड परिसर में बागवानी आदि का जायजा लिया. इस दौरान मुख्य रुप से बीडीओ साधु चरण देवगम, एडीपीओ, एनआरएम के जिला समंवयक, सभी रोजगार सेवक, पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे.